पिलचु हड़ाम , पिलचु बुढ़ी से सात लड़के और सात लडकियों का जन्म हुआ ।
बड़े लड़के ( मारांगइअ ) को हंसदा पारिस ( गोत्र ) मिला । उससे छोटे
(तालाइअ ) को मुर्मू गोत्र मिला । उसी प्रकार उससे छोटे भाईयों को
हेम्ब्रोम , किस्कू , मरांडी , सोरेन , और सबसे छोटे लड़के को टुडू
पारिस ( गोत्र ) दिया गया , और सात लडकियों को कोई गोत्र ( पारिस ) नहीं
दिया गया । गोत्र विभाजन के बाद वंशवृधि के लिए जरुरी था कि संतान की
उत्पत्ति हो । इसके बाद ठाकुर ज़ी के आदेश पर मारांग बुरु ने बड़े
लड़के को बड़ी लड़की के साथ , मंझले लड़के को मंझली लड़की के साथ , उसी
प्रकार सभी लड़के - लडकियों का आपस में विवाह कराया गया । लेकिन
लडकियों का कोई गोत्र नहीं था , इसलिए उन्हें लड़के के गोत्र से जाना
गया । इसी सात मुल गोत्र से सथाली समाज का उदय हुआ । बाद में पाँच और
गोत्र ( पारिस ) बनाये गए :- बसकी , बेसरा , चोड़े , पवरिया , और
बेदिया । अब कुल 12 (बारह ) गोत्र हो गये । इसके बाद ठाकुर ज़ी ने
यह निर्णय लिया की एक ही गोत्र के लोग अपने ही गोत्र वालों के साथ
विवाह नहीं कर सकते है । संथालो के मुख्य देवता "मारांग बुरु " ने ठाकुर
ज़ी के आदेश पर हमारे पूर्वजों का मार्गदर्शन किया था ।
Courtesy :: santhaltoday.in
Direct Http Link :: http://www.santhaltoday.in/santhal%20page%20links/pilchu%20dampati%20ke%20bacche.html
2 Comments
Kahani ko aap sahi tarike se bataya nahi
ReplyDeletePilchu haram pilchu bure pdf
ReplyDelete